नमस्कार दोस्तों आज में आपको दोस्ती के कुछ वसूल बताने वाला हूँ. अगर ज़िंदगी में दोस्त ना हो तो ज़िंदगी जीने में मजा ही नहीं. आपको एक बात बताना चाहता हु की नये दोस्त जरूर बनाओ, पर पुराने दोस्त को कभी भूल मत जाना. स्कूल से कॉलेज तक जो भी दोस्त मिले वो सब के सब नटखट मिले. तो दोस्तों में आज आपको “Dosti Quotes” बताने वाला हु उसमे आपको दोस्ती का मतलब समज आएगा.
अगर फेल भी होते थे तो सबके सब फेल होते थे. वो मजा ही कुछ अलग था. जिसको चाहे उसको सताओ, जिसको चाहे उसका दिमाग खाओ, सबको परेशान करो ऐसे ही ज़िंदगी चल रही थी दोस्तों के बिच.. ईसीके अलावा मैने कई टॉपिक दोस्ती के उपर लेखे हुए है, अधिक जानकारी केलीये आगे दिये गये शब्द पे क्लिक करो: तुम जैसे चुतीयो का सहारा है दोस्तो
Dosti Quotes In Hindi
- दोस्त एक ऐसा इंसान है जो आपके बारेमे सब कुछ पता होने के बाद भी आपसे प्यार करता है.
- अच्छे दोस्त इस जहामे किदर भी नहीं मिलेंगे.
- हम दोस्ती के लिए जान भी देंगे, अगर कोई हमारे बिच कोई आये तो जान भी ले सकते है.
- ज़िंदगी बदलती रहती है, कॉलेज से ऑफिस तक, जीन्स से फॉर्मल तक, किताबो से फाइल तक, पर दोस्त वैसे ही रहते हैं.
- दोस्तों हम ऐसे ही मरते दम तक साथ रहेंगे.
- कुछ भी कहो अपने जिगरी दोस्तों को परेशान करनेका मजा ही कुछ अलग होता है.
- सच्चे दोस्त कठीन समयमे कभी अकेले नहीं छोड़ते.
- दिल के कोनेमे कुछ लोग हक़ से राज्य करते हैं, उसीको हम दोस्ती केहते हैं.
- जिंदगी नाम की “SCREEN” जब “LOW BATTERY” दिखाती है, और उस वक़्त परिवार नाम का “CHARGER” मिलता नहीं, तब “POWERBANK” बनके जो आपको बचाते हैं, वही सच्चे दोस्त हैं.
- खून से भी कीमती एक नाता होता हैं, जिसको हम दोस्ती कहते हैं.
- पुरी दुनिया एक साइड और मेरे दोस्त एक साइड.
- सबके पास “BEST FRIEND” होते है, पर मेरे पास सारे “FRIEND BEST” हैं.
Attitude Quotes In Hindi
- कनेक्शन दिल का, कनेक्शन मन का, कनेक्शन सपनों का, कनेक्शन खून का, यही है हमारी दोस्ती.
- एक दिन भगवान बोले कि, कितने ये दोस्त एक दिन आप खुदको भूल जाओगे, मैने कहा आकर मिल उन्हे तुम उपर जाणा भूल जाओगे.
- अगर सब बराबर हो तो दिल लगाने वाले, और अगर गलत होतो कान पकडने वाले दोस्त चाहिये
- दुनियाको क्या पसंद वो में नही करता, खुद को जो पसंद है वो में करता हू.
- जिंदगी मे खूब सारे दोस्त मिले, पर सबसे “SPECIAL” तुम हो.
Funny Quotes In Hindi
- नये दोस्त चाहिये, पुराने दोस्त भाव खाते हैं.
- दुनियामे दो लोग कभी सुधर नही सकते, एक तो में और दुसरे मेरे कमीने दोस्त.
- एक वक्त ब्लॉक हुये तो भी चलेगा, पर बेस्टी को परेशान करणा छोडेंगे नही.
- दोस्ती कि तो, खाने मी चिकन खिलाऊंगा, अगर गद्दारी कि तो उसी खाने में मॅग्गी खिलाके मारुंगा.
- गर्लफ्रेंड नही रहेगी तो भी चलेगा, पर जिंदगी भर साथ देणे वाले पागल दोस्त किसी भी हालात में चाहिये.
Good Morning Motivational Quotes In Hindi
- इन्सानको खुदका “PHOTO” निकालने के लिये समय नही लगता, पर खुदकी “IMAGE” बनाने के लिये जिंदगी लगती हैं.
- अगर आपको जिंदगी में आगे जाणा हैं, तो अकेला रेहना सीखो.
- अगर सपने देखने हि हैं, तो बडेसे बडे देखो ना.
- अगर सपने पुरे करणे हो तो, सुबह जल्दी उठो.
- जिंदगी में मुझे कुछ बनना हैं, इसलिये नही कि मुझे किसको दबाना हैं, जिंदगी में मुझे कुछ बनना हैं, इसलिये कि मुझे कोई दबा ना सके.
- जितने का मजा तब आता है, जब सभी लोग अपके हार कि इंतेजार मे होते हैं.
- जिंदगी मे एकबार निर्णय ले लिया तो पीछे मत देखना, क्यूकी पिचे देखने वाले इतिहास नही रच सकते.
- अगर अपको कुछ बनना है, तो सच बोलो.
Quotes On Dosti In Hindi
- दोस्ती मतलब , एक आधार, एक विश्वास, एक अनमोल.
- कभी कभी मेरे नालायक दोस्तो के बारे मे सोचता हूं कि क्या होगा इनका जो इनके साथ शादी करेगा.
- भगवान जिनको खुनके रीश्तोमे जोडना भूल जाता है, उनको दोस्त बनाके भेजता है.
- दोस्त हिरो कि तरह होते है, जिनको पाना कठीण होता है और उनको खोना उससे भी अधिक कठीण.
- अगर अपका बेस्ट फ़्रिएन्द किसी और का भी बेस्ट फ़्रिएन्द है तो वो अपका बेस्ट फ़्रिएन्द नही.
- अनुभव केहता है कि, एक विश्वासू दोस्त हज़ारो रिश्तेदारो से अच्छा होता है.
- जिंदगी मी कितने भी नये दोस्त मिले, तो पुराणे दोस्त को कभी नाही भुलना .
- सचमे बहुत अच्छे होते वो लोग, जो वक्त आनेपर हमारे लिये “वक्त” देते है.
- एक चीज ध्यान मे रखो, इतिहास रचणे के लिये पागल लोग हि चाहिये होते है.
- दुनिया को जितने केलीये, आपका “ATTITUDE MATTER” करता है.
- जब दवाईसे भी जखम नही भरता, तब सिर्फ १० मिनीट दोस्तो के साथ बात करने पर पडता है.
जरूर पढ़िए: “GOOGLE” Kya Hai?
आशा करता हू कि “Dosti Quotes” ये टॉपिक आपको पसंद आया होगा, आगर आपको पसंद आया होगा तो इस Quotes को आपके सारे दोस्तो के साथ शेयर करणा. और आप हमे कंमेंट करके जरूर बता दिजिये कि अगला टॉपिक किसके उपर लिखू, वैसे हम ऊस टॉपिक पर पोस्ट लेख देंगे.
And Join Our FACEBOOK PAGE
And